Driving Licence बनवाने वालों के लिए Good News, मिलेगी अब ये सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। अब आप किसी दूसरे जिले से आकर लुधियाना में रह रहे हैं और आपको ड्राइविंग लाइसैंस बनवाना है तो अब आपको अपने संबंधित जिले में जाने की जरूरत नहीं है।आप लुधियाना आर.टी.ओ. से ड्राइविंग लाइसैंस बनवा सकते हैं। यह जवाब खुद मुख्यमंत्री के ऑनलाइन पोर्टल पर दिया गया है। यहां बताने योग्य बात है कि कुछ वर्ष पहले मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन भी हुआ था और केंद्र सरकार ने पत्र भी जारी था, जिसको किसी भी परिवहन अधिकारी ने नहीं माना था, लेकिन अब कुछ समय पहले कार्यभार संभाले आर.टी.ए. कुलदीप बावा ने इस बात को माना कि मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जवाब दिया है कि लर्निंग से लेकर पक्के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में यह सुविधा मिलेगी। हालांकि आपका ड्राइविंग लाइसैंस आपके उसी पते का बनेगा, जो आपके आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज जो आप एड्रैस प्रूफ के तौर पर देंगे। खास बात यह है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी होगी। आपसे वही सरकारी फीस ली जाएगी, जो अन्य से ली जा रही है।

कैसे मिल सकती है सुविधा, ऐसे समझें
आप सूबे के किसी भी जिले के मूल निवासी हैं और लुधियाना में रह रहे है या नौकरी कर रहे हैं। आपके पते के सभी सुबूत भी संबंधित जिले के हैं। पहले आपको ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने के लिए वापस उस जिले में ही जाना पड़ता था लेकिन अब आप उसी पते के सुबूत को लगाकर आर.टी.ओ. दफ्तर लुधियाना में आवेदन कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्वाइंटमैंट लेनी होगी। फिर ट्रैक पर लर्निंग या पक्के लाइसैंस के लिए टैस्ट देना होगा। टैस्ट पास करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसैंस मिल जाएगा। सारी प्रक्रिया यहीं पूरी होने के बाद आपको लुधियाना आर.टी.ए. के हस्ताक्षर वाला ही ड्राइविंग लाइसैंस मिलेगा। हालांकि उसमें पता संबंधित जिले का ही होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News