Good News: आज से फिर खुलेंगे Tourists के लिए ये अजायब घर, कर रखे थे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 08:03 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग अधीन आते श्री आनन्दपुर साहिब में स्थित  विरासत-ए- खालसा, श्री चमकौर साहिब में स्थित दास्तान- ए- शहादत और अमृतसर में गोल्डन टैंपल प्लाज़ा छिमाही रख-रखाव के मद्देनजर 24 से 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद रखे गए थे। 

ये म्यूजिय़म 1 अगस्त से सैलानियों के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अजायब घरों को हर साल की तर्ज पर जनवरी और जुलाई के अंतिम सप्ताह में सैलानियों के लिए बंद रखा जाता है, ताकि इनकी मुरम्मत और रख-रखाव संबंधी काम किए जा सकें। इस संबंधी ज़रूरी मुरम्मत और रख-रखाव के काम पूरे कर लिए गए हैं। ये अजायब घर अब सैलानियों के लिए फिर से खोले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News