वित्त मंत्री का ऐलान-कोरोना के कारण पैदा हुए संकंट के बावजूद कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब सरकार कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकंट के बावजूद अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को किसी किस्म की कमी नहीं आने दी जाएगी। बठिंडा में हर रोज़ 25 हजार लोगों को भोजन खिलाया जा रहा है। 7900 लोगों को सूखा राशन बांटा जा चुका है।  

राज्य सरकार द्वारा अब तक 150 करोड़ रुपए कोरोना राहत कार्यों के लिए जारी किए गए हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल दौर में सरकार आम लोगों के साथ खड़ी है। वित्त मंत्री मनप्रीत ने कहा कि मैडीकल उपकरण और अन्य अपेक्षित सामान के लिए भी 50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।  इसी दौरान गेहूं खरीद का जिक्र करते मनप्रीत बादल ने बताया कि राज्य की 22000 करोड रुपए की सी.सी. लिमिट मंज़ूर हो चुकी है। किसानों से गेहूं खरीद की उचित व्यवस्था की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News