पूर्व सैनिकों को लेकर सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हजारों परिवारों को होगा लाभ

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 02:14 PM (IST)

बरनाला  (विवेक सिंधवानी, रवि): देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली से पहले पूर्व सैनिकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। भाजपा हलका इंचार्ज भदौड़ कैप्टन गुरजिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने देशभर के पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं, जिनसे हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

कैप्टन सिद्धू ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों को किसी कारणवश पैंशन नहीं मिलती थी, उन्हें 65 वर्ष की आयु के बाद रक्षा कल्याण फंड से दी जाने वाली 4000 रुपए मासिक पैंशनरी ग्रांट को अब बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। यह निर्णय विशेष रूप से उन पूर्व सैनिकों के लिए राहत लेकर आया है जो सीमित साधनों में जीवन बिता रहे थे।

दूसरे महत्वपूर्ण आदेश में पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलने वाला शैक्षणिक भत्ता, जो पहले 1000 रुपए प्रति माह था, अब 2000 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। इससे सैनिक परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग मिलेगा और उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

तीसरे आदेश के तहत पूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए (एक लाख रुपए) कर दिया गया है। यह निर्णय केंद्र सरकार की उस संवेदनशील सोच को दर्शाता है, जो सैनिक परिवारों के सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

कैप्टन गुरजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार लगातार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल पूर्व सैनिकों के प्रति सरकार के सम्मान को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सरकार उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकती।

पंजाब पूर्व सैनिक विंग के सूबा प्रधान और भाजपा हलका इंचार्ज कैप्टन सिद्धू ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय देशभर के सैनिक परिवारों के लिए दीवाली का सबसे बड़ा तोहफा है। अब सैनिक परिवार अपनी बेटियों की शादियों में और बच्चों की शिक्षा में आर्थिक रूप से और मजबूत महसूस करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सूबेदार सौदागर सिंह हमीदी, वारंट अफसर शमशेर सिंह सेखों, वारंट अफसर बलविंदर सिंह ढींडसा, सूबेदार धन्ना सिंह धौला, सूबेदार जगसीर सिंह भैणी, वारंट अफसर अवतार सिंह सिद्धू, वारंट अफसर जगदीप सिंह उग्गोके, हवलदार बलदेव सिंह हमीदी, हवलदार बसंत सिंह उग्गोके, हवलदार रूप सिंह महिता, हवलदार जगतार सिंह, हवलदार जंगीेर सिंह सहित कई पूर्व सैनिक नेताओं ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और इस निर्णय का स्वागत किया। कैप्टन सिद्धू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश के रक्षकों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila