विद्यार्थियों को चुनिंदा पब्लिशर्स की किताबें पढ़ाने वाले स्कूलों पर सरकार की पैनी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 04:14 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): राज्य के कई निजी स्कूलों की ओर से स्टूडैंट्स को चुनिंदा पब्लिशर्स की किताबें पढ़ाने पर सरकार की पैनी नजर है। यही वजह है कि सरकार ने शिक्षा विभाग को ऐसे स्कूलों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं जो छात्रों को प्राइवेट पब्लिशर्स की बुक्स लगवा रहे हैं। सरकार के आदेशों के बाद डी.पी.आई. ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों समेत निजी स्कूलों के लिए भी पत्र जारी किया है। 

डी.पी.आई. के पत्र के मुताबिक पंजाब सरकार ने सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते विद्याॢथयों को प्रमाणित संस्थानों द्वारा प्रकाशित किताबें लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सैकेंडरी शिक्षा) ने इस बारे सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमैंट्स को पत्र जारी कर दिया है।

बता दें कि शिक्षा विभाग के ध्यान में आया कि प्राइवेट स्कूलों की कुछ मैनेजमैंट्स द्वारा अपने स्कूलों में पढ़ते विद्याॢथयों को प्राइवेट प्रकाशकों की प्रकाशित किताबें लगाई जा रही हैं। यह किताबें विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही हैं। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने उपरोक्त फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News