Video: सुखजिन्दर रंधावा वायरल वीडियो की जांच करवाए सरकार: बैंस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 07:16 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(विपन बिजा): लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने पंजाब सरकार को कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा है। बैंस ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की खामोशी कई सवाल पैदा करती है। फतेहगढ़ साहिब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बैंस ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को तुरंत कार्यवाही करते रंधावा का इस्तीफा लेना चाहिए था और जांच के लिए एक टीम गठित करते यदि यह वीडियो फर्जी निकलती तो फिर रंधावा को बहाल कर दिया जाता। 

इसके साथ ही बैंस ने कैप्टन सरकार पर हमला बोलते कहा कि पंचायती जमीन पर कब्जे करने के लिए ही सरकार लैड बैंक एक्ट लेकर आई है। बैंस ने कहा कि यह पंचायती जमीन किसी के पिता नहीं है। उन्होंने कहा कि सुख विलास होटल भी इसी पैटर्न के अंतर्गत पंचायती जमीन पर बना है, अब कैप्टन सरकार भी उसी रास्ते पर चल कर पंचायती जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। बैंस ने कहा कि वह इस एक्ट खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे जिससे पंजाब सरकार अपने मंसूबों पर कामयाब ना हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News