भ्रष्टाचार को लेकर सरकार सख्त, रोडवेज के GM सहित 4 Suspend

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर बुधवार को पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर समेत 4 कर्मचारियों को अनियमितताओं और भ्रष्ट गतिविधियों के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने बताया कि पंजाब रोडवेज के श्री मुक्तसर साहिब डिपो में हो रही अनियमितताओं संबंधी उनको शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस संबंध में प्राथमिक पड़ताल करवाने के लिए जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर श्री मुक्तसर साहिब डिपो के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा, सब-इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह, सीनियर सहायक परगट सिंह और कंडक्टर गुरशरण सिंह को सरकारी खजाने को वित्तीय नुक्सान पहुंचाने और भ्रष्टाचार गतिविधियां चलाने के गंभीर मामलों में संलिप्त पाया गया, जिसकी विस्तृत जांच करने के लिए उक्त चारों को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News