पंजाब को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताई चिंता, कहा- नशे में नंबर -1
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:46 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती चंडीगढ़ में सुखना लेक पर धूमधाम से मनाआ जा रही है। इस दौरान चल रहे कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी में पंजाब गवर्नर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।
इस मौके पर गवर्नर कटारिया ने पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि नशे में पंजाब-1 है। इससे मुक्ति केवल पंजाब की ही समस्या नहीं है। बल्कि पूरे देश के भविष्य के लिए आवश्यक है। अगर हम सब मिलकर कोशिश करेंगे तो इस समस्या से छुटकारा पाने में जल्द सफलता हासिल होगी। गवर्नर कटारिया ने आगे कहा कि, सिर्फ लोगों और सरकार की मेहनत से कुछ नहीं होगा। सरकार पिछले 4-5 महीनो से इस प्रकार की एजेंसियों पर कार्रवाई कर रही है।
गवर्नर कटारिया ने कहा कि आज़ादी के बाद देश को एकजुट करने की जिम्मेदारी सरदार वल्लभभाई पटेल को सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने अत्यंत कुशलता और दृढ़ संकल्प के साथ निभाया। उस समय देश में 562 रियासतें थीं, जिन्हें सरदार पटेल ने अपने राजनीतिक कौशल, समझदारी और सख्ती से भारत में विलय कराया। उन्होंने कहा कि जिन रियासतों ने प्रारंभ में विरोध किया, उन्हें भी पटेल ने समझा-बुझाकर देश की मुख्यधारा में शामिल किया। आज जो अखंड भारत का नक्शा हमारे सामने है, उसमें सरदार पटेल का योगदान सबसे अहम रहा है। सरदार पटेल वास्तव में आधुनिक भारत के निर्माता थे। उनका सपना था ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस सपने को साकार करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

