जम्मू- कश्मीर में शहीद हुए जवानों पर राज्यपाल पुरोहित ने जताया दुख
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 03:51 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ दौरान अपनी कीमती जान गंवाने वाले एक जे. सी. ओ. समेत पांच फौजी जवानों के परिवारों के प्रति गहरा दुख जताया है। शहीद हुए जवानों में से तीन सिपाही पंजाब राज्य से संबधित थे। अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि देश शहीदों की सर्वोच्च बलिदानों के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा अपनी मातृ भूमि की सेवा करते और हमारी सरहदों की रक्षा करते हुए बहादुरी और हिम्मत का प्रदर्शन किया है।
पंजाब के राज्यपाल की तरफ से संबंधित डिप्टी कमिशनरों की तरफ से शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किये जाएंगे। मृतक नायब सूबेदार जसविंदर सिंह यूनिट 4 मैक इनफैंटरी (सिक्ख), जिला कपूरथला के गांव मान तलवंडी का रहने वाला था जबकि 11 सिक्ख रेजीमेंट का नायक मनदीप सिंह, जिला गुरदासपुर के गांव छट्ठा शिरा, फतेहगढ़ चूड़ियां और 23 सिक्ख रेजीमेंट का सिपाही गज्जण सिंह जिला रोपड़ के गांव पचरनंदा,नूरपुर बेदी के साथ संबधित थे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here