Shocking! पोता होने की जश्न के बीच दादी बनी मां... दंग रह गया परिवार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 10:32 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : 18 दिन पहले घर में बहू ने दिया बेटे को जन्म, दादा-दादी ने जमकर मनाई खुशियां, 18 दिन बाद सब हैरान रह गए जब आधी रात को दादी ने भी बेटी को जन्म दे दिया। बेटी को जन्म देने के बाद नमोशी में आई दादी चुपचाप नवजन्मी बच्ची को गांव के बाहर फैंकने चली गई, जिसका पीछा कर परिवार वालों ने बच्ची को बचा लिया। नवजन्मी बच्ची को आज परिवार वालों ने अपनी रिश्तेदारी में जरूरतमंद परिवार को गोद दे दिया है।
पहले नवरात्रे को दादी फिर से बन गई मां, बेटी को दिया जन्म
जिस दादी से पोता होने की खुशियां नहीं संभाली जा रही थी पोता होने के 18 दिन बाद पहले नवरात्रे 22 सितंबर को दादी एक बार फिर से मां बन गई। परिवार के सदस्य जो घर में लड़का होने से बेहद खुश थे अब दादी द्वारा एक बार फिर से लड़की को जन्म देने से उन्हें नमोशी होने लगी। आज जब पत्रकार परिवार वालों से लड़की होने की जानकारी ले रहे थे तो वह पूरा परिवार कहने लग पड़ा कि दादी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
नमोशी में डूबी दादी अपनी ही बेटी को फैंकने निकल गई
बेटी को जन्म देने के बाद दादी भी नमोशी में चली गई, वह अपनी नवजन्मी बच्ची को एक कपड़े में लपेट कर गांव के बाहर फैंकने के लिए घर से चुपचाप निकल गई। परिवार के सदस्यों ने जब देखा कि वह और बच्ची अपने कमरे में नहीं हैं तो वह उसके पीछे भागे तो उन्होंने उसके पीछे पहुंच लड़की को सुरक्षित बचा लिया। परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को अपने ही रिश्ते में जरूरतमंद परिवार को गोद दे दिया जिनके घर में कोई बच्चा नहीं था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here