पंजाब के नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा
punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 10:19 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब सरकार ने नौजवानों के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। सरकार द्वारा अक्तूबर 2021 तक 2,00,000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा हर महीने 20,000 से अधिक नौजवानों को योग्यता के आधार पर प्राइवेट कंपनियों में नौकरियां दी जा रही हैं।
इस संबंध में पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रिंस खुल्लर ने आज पंजाब केसरी को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 22 जिलों में रोजगार ब्यूरो केंद्र खोले गए हैं, जहां पर हर जिले में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर को इंचार्ज लगाया गया है। ब्यूरो केंद्र में रोजगार प्राप्त करने वाले नौजवान अपना नाम रजिस्टर करवा कर सरकारी तथा गैर-सरकारी अदारों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 2,00,000 सरकारी नौकरियों के लिए नौजवानों को सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पद का चयन करना चाहिए। पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार देने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर को नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कहा गया है। ब्यूरो केंद्र में रजिस्टर्ड नौजवानों को तकरीबन हर महीने रुपए 20,000 दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा पिछले दिनों महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत भी अमृतसर सहित अन्य जिलों में नौजवानों को रोजगार प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा नौजवानों की भलाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। खेलों में उत्साहित करने के लिए 1000 स्पोर्ट्सफिट नौजवानों को मुफ्त में स्पोर्ट्स किट दी गई है, जबकि 2000 किट और देने की योजना है। नौजवानों की भलाई के लिए गांवों तथा शहरों में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए प्रावधान रखा गया है।