मातम में बदली खुशियां, दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:38 PM (IST)

मोगा(संजीव): मोगा के किशनपुरा में घटे एक सड़क हादसे में नौजवान की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त नौजवान कुत्ते को बचाते हुए इस हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के हवलदार मंगाराम ने बताया कि किशनपुरा निवासी सदीक मुहम्मद पुत्र गनी मुहम्मद का आज निकाह था। निकाह से एक दिन पहले पारिवारिक सदस्यों के कहने पर वह इन्दरगढ़ स्थित झिड़ी दरगाहा शरीफ पर माथा टेकने गया था। माथा टेकने के बाद घर वापसी समय उसके मोटरसाइकिल के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाते हुए वह नीचे गिर पड़ा औरसिर पर गहरी चोट लग गई। वहां मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नौजवान को तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं घटना सम्बन्धित सूचना मिलते ही पारिवारिक मैंबर भी अस्पताल पहुंच गए, परन्तु इलाज दौरान नौजवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर 174 की कार्यवाही करते हुए शव को पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News