GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्क्रैप ला रहे 64 ट्रक जब्त
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:30 PM (IST)

लुधियाना (धीमान) : जी.एस.टी. विभाग ने स्क्रैप के बिना बिल के जा रहे 64 ट्रकों को जब्त कर उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब केसरी में इस संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद से हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने जगह-जगह नाके भी लगाने शुरू कर दिए हैं। डायरैक्टर इवैस्टीगेशन जसकरण बराड़ के नेतृत्व में ई.टी.ओ. स्तर के अधिकारियों ने पंजाब में बिना बिल के कोई भी ट्रक न आने और न जाने देने के लिए कमर कस ली है।
पिछले 2 दिनों में शंभु बैरियर से 64 ट्रकों को बाहरी राज्यों से स्क्रैप लाते हुए पकड़ा गया। जो ट्रक पकड़े गए हैं, उनमें ई.टी.ओ. प्रीत महिंद्र सिंह चीमा ने एच.एस. कोनकास्ट के 6 ट्रक्र, विवेक सूद व राकेश वर्मा ने कृष्णा कंपनी के 4 ट्रक, उपिंदर सिंह सोढी, जसमीत सिंह, नवजोत सिंह, रणधीर सिंह ने भवानी कास्टिंग, दुर्गा मल्टीमैटल, व विधाता स्ट्रक्चर के 20 ट्रक, प्रीतइंद्र ने ही पी.एस. अलॉय 4, चोपड़ा एलॉय के 7, भवानी कास्टिंग के 5, जगत मैटल्स के 6 और विवेक सूद ने समाना कास्टिंग के 7 ट्रक पकड़कर उनकी जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में डायरैक्टर इवैस्टीगेशन जसकरण बराड़ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ट्रक पंजाब में बिना बिल के प्रवेश कर रहे हैं। अधकिारियों की टीम बनाकर नाके लगवा दिए गए। मौके पर जब ट्रकों को रोका गया तो उनके पास कोई भी बिल नहीं था। फिल्हाल ट्रकों को जब्त कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिन कंपनियों ने यह स्क्रैप मंगवाई है, उनके आगे-पीछे के सारे रिकार्ड खंगाले जाएंगे और इन्हें पंजाब में प्रवेश करवाने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनियों की भी जांच की जाएगाी।
इतना ही नहीं, जरूरत पड़ी तो इन पर एफ.आई.आर. भी दर्ज की जाएंगी। बराड़ ने कहा कि जीएसटी चोरी करने वाली किसी भी कंपनी को बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े गए ट्रकों पर भारी जुर्माना लगााने की कैल्कुलेशन शुरू कर दी गई है। इनसे लाखों रुपए जुर्माने के रूप में वसूले जाएंगे। अधिकारियों की पूरे पंजाब में अलग-अलग समय पर नाके लगाकर जांच करने की डयूटी लगा दी गई है। यहां बता दे कि जब से बराड़ ने इवैस्टीगेशन का विंग संभाला है, तब से सरकार के रैवेन्यू में इजाफा हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here