गुरदास सिंह बादल के फूल नहीं किए जलप्रवाह, फार्म में दबाए गए

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 09:24 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा,खुराना): पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल जिनका गत दिनो निधन हो गया था, की फूलों की रस्म उनके पैतृक गांव बादल में पारिवारिक सदस्यों की तरफ से निभाई गई। इस मौके उनके बेटे और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने भावुक होते हुए कहा कि 'दास जी ' की शानदार विरासत हमारी अगली पीढ़ियों हेतु मार्गदर्शक बनी रहेगी। इस मौके पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी उपस्थित थे।

फूलों की रस्म के बाद फूलों को जल प्रवाह न करते हुए परिवार की तरफ से अपने फार्म में ही इनको दबा दिया गया। मनप्रीत सिंह बादल और उनके परिजनों ने गुरदास बादल की याद में यहां एक टाहली का पौधा लगाया। बादल ने का कि जैसे जैसे यह वृक्ष बड़ा होगा यह न केवल हमारी अगली पीढ़ियों को स्व. गुरदास सिंह लगाया बादल के जीवन की याद का पौधा दिलाता रहेगा बल्कि वातावरण की शद्धता में भी योगदान डालेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News