गुरप्रीत घुग्गी ने भी लगवाई Corona Vaccine, शेयर की तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 03:06 PM (IST)

चंडीगढ़ं: पंजाबी अदाकार गुरप्रीत घुग्गी ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। उक्त जानकारी घुग्गी ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर सांझी करके दी है। तस्वीर में घुग्गी कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए जीत का निशान भी दिखा रहे हैं।
साथ ही पोस्ट में घुग्गी ने लिखा, ‘हैलो ! आज मैंने दी टच्च क्लीनिक मोहाली में कोविड -19 वैक्सीन लगवाई है।’बता दें कि घुग्गी सोशल मीडिया पर लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही वह आए दिन लोगों को किसान आंदोलन की अहमीयत भी बताते रहते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
