पावरकॉम ने रचा इतिहास, सितम्बर में बेची 426 करोड़ की बिजली : कांगड़

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:41 AM (IST)

पटियाल (जोसन) : पंजाब स्टेट पावर निगम लिमिटेड ने सितम्बर में 426 करोड़ रुपए की बिजली राज्य में बिना कोई कट लगाए दूसरे राज्यों को बेचकर  इतिहास रच दिया है। यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिए यह एक सम्मान वाली बात है कि सितम्बर के लिए पंजाब पूरे भारत स्तर पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली बेचने में पहले नंबर पर आया है। 

उन्होंने बताया कि सितम्बर में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में 24 घंटे औसतन 4.69 रुपए प्रति यूनिट की दर के साथ कुल 5725.4 मिलियन यूनिट बिके थे। साल 2017-18 दौरान अप्रैल से सितम्बर तक 3.93 रुपए प्रति यूनिट की दर के साथ 87 करोड़ रुपए के मूल्य की 221 मिलियन यूनिट बिजली बेची गई थी जबकि इस साल सितम्बर 2018 तक 5.31 रुपए प्रति यूनिट की दर के साथ 569 करोड़ रुपए के मूल्य की 1073 मिलियन यूनिट बिजली एक्सचेंज के द्वारा पहले ही बेची जा चुकी है। इसके अलावा पंजाब स्टेट पावर निगम लिमिटेड ने इस साल अगस्त 2018 तक राज्य में 28773 मिलियन यूनिट बिजली सप्लाई की जोकि इस समय दौरान 2017 में सप्लाई की 28267 मिलियन यूनिट की अपेक्षा 506 मिलियन यूनिट ज्यादा है। 

बिजली मंत्री श्री कांगड़ ने बिजली स्रोतों के अनुकूलतम प्रयोग के लिए पंजाब के उपभोक्ताओं की सेवा करने के अपने यत्नों में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने पर सी.एम.डी. पी.एस.पी.सी.एल. इंजी. बलदेव सिंह सरां व उनकी प्रशासनिक टीम के योगदान की सराहना की है। उन्होंने कैप्टन सरकार की तरफ से धान के मौसम दौरान कृषि सैक्टर को 8 घंटे निर्विध्न बिजली सप्लाई के किए वायदों को पूरा करने के लिए पी.एस.पी.सी.एल. की पीठ थपथपाई और यह भी कहा कि ऐसे बढिय़ा प्रयत्न राज्य में भविष्य में बिजली दरों को घटाने के वायदों को पूरा करने की तरफ ले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News