कोरोना को लेकर गुरु नानक देव अस्पताल कर रहा है गंभीरता से काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 08:39 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): गुरु नानक देव अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। मैडीकल विभाग द्वारा आज अस्पताल के दर्जा चार के कर्मचारियों और स्टाफ नर्सों के 250 वाले बैच को कोरोना के बचाव और मरीजों के इलाज संबंधी विशेष ट्रेनिंग दी गई। कालेज के उच्चाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में स्टाफ को बताया गया है कि उन्हें पी.पी. किटों से जुड़ी सारी जानकारी भी दी गई है और इस्तेमाल के बाद कैसे उसे नष्ट करना है ये भी समझाया गया है।

इसके इलावा मरीजों के पास जाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है और मरीजों को आने वाली समस्याओं का हल कैसे करना है। अधिकारी ने बताया कि मैडीकल कालेज प्रशासन द्वारा गुरु नानक देव अस्पताल के स्टाफ को स्वास्थ्य निर्देश दिए गए हैं कि तालमेल बनाकर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाए। अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत संबंधित विभाग के प्रमुख और अन्य उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News