हादसे के बाद Guru Randhawa ने जारी की यह पोस्ट, फैंस ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:13 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उपचाराधीन गुरु रंधावा की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार हुआ है, जिसके बाद  रंधावा के  परिवार व फैन्स ने राहत की सांस ली हैं। बता दें कि हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग दौरान गुरु रंधावा हाल ही में हादसे का शिकार हो गए थे,  जिसके बाद उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया था, रंधावा  को कई जगहों पर फ्रैक्चर व चोटें आई थीं। फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए रंधावा घायल हो गए थे, जिसके बाद अस्पताल में उनका इलाज  चल रहा है।  

डाक्टरों  का कहना है कि उन्हें कई जगहों पर फ्रैक्चर और चोटें आई हैं, लेकिन उनके पूरी तरह ठीक होने की संभावना जताई है। डॉक्टरों ने उन्हें उचित आराम करने की सलाह दी गई है। रंधावा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बारे जानकारी सांझा की है।  उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ''मेरा पहला स्टंट,  मेरी पहली  चोट,  लेकिन मेरा हौसला अटूट है,  शौकी  सरदार के सेट से  एक  यादगार पल। एक्शन करना बहुत  मुश्किल है,  लेकिन मैं  अपनी आडियंस  के लिए कड़ी मेहनत करूंगा''।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News