श्री मुक्तसर साहिब में गुटका साहिब की बेअदबी,धरने पर बैठे सिख नेता
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 03:15 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब के अबोहर रोड पर बीती शाम पवित्र गुटका साहिब की बेअदबी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिख जत्थेबंदियां व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचे। सिख जत्थेबंदियों के कुछ मैंबर शिरोमनी अकाली दल अमृतसर के अधिकारी जसकरन सिंह काहन सिंह वाला के नेतृत्व में उस खाली में धरने पर बैठ गए जहाँ गुटका साहिब के अंग मिले थे।
इस दौरान धरना पर बैठे सिक्ख जत्थेबंदियों के नेताओं ने इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। थाना सिटी एस.एच.ओ मोहन लाल ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। उधर दूसरी ओर श्री दरबार साहिब के मैनेजर सुमेर सिंह ने कहा कि वह बीती शाम घटना स्थल पर गए और मामले के संबंध में उच्च अधिकारियों और पुलिस को अवगत करवा दिया गया है।