पंजाबियो के लिए Good News! हलवारा International Airport जल्द होगा चालू

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:15 AM (IST)

हलवारा (लाडी) : लुधियाना जिले के गांव ऐतियाना में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (हलवारा एयरपोर्ट) से उड़ान भरने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही हवाई अड्डे का उद्घाटन करेगा और इसकी कमान भारतीय हवाई अड्डा अथॉरिटी को सौंप दी जाएगी।

पंजाब सरकार, भारतीय हवाई अड्डा अथॉरिटी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय वायु सेना के बीच 25 सितंबर को दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है। जिला कलेक्टर हिमांशु जैन भी सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं। उनके दिल्ली से लौटने के बाद जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों की एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें हलवारा वायु सेना केंद्र के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे के हस्तांतरण की आधिकारिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उड़ान समय सारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। भाजपा भी इस आयोजन को खासा महत्व दे रही है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू सहित कई अन्य लोग हलवारा में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान हवाई अड्डे का औपचारिक उद्घाटन और उड़ानें शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। 7 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद पूरा हुआ यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जा रहा है। इसके साथ ही, कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक स्तर पर इस प्रोजेक्ट का श्रेय लेने की होड़ भी तेज हो गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को वर्चुअल उद्घाटन करने का ऐलान किया गया था लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। वहीं, लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि हवाई अड्डे का हस्तांतरण जल्द ही होगा और कार्यक्रम और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसके चालू होने से पहले भारी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News