हरभजन सिंह हुए ठगी का शिकार, बिजनेसमैन ने लगाया 4 करोड़ का चूना, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 02:46 PM (IST)

जालंधर: ठगी की वारदातें हर दिन कही न कही से सामने आती ही रहती है। इसी तरह अब इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी ठगी का शिकार हो गए है। मिली जानकारी अनुसार हरभजन सिंह ने चेन्नई के बिजनेसमैन जी महेश को रियल इस्टेट के बिजनेस में लगाने के लिए चार कराेड़ रुपए उधार दिए थे। परन्तु अब वो बिजनेसमैन पैसे देने से आना-कानी कर रहा है। इसी के चलते इसके लिए हरभजन ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ वहां की सिटी पुलिस को शिकायत दी है।

ये भी सामने आया है कि उद्योगपति ने हरभजन सिंह को 25 लाख के चेक भी दिए गए थे जो बाउंस हो गया जिसके बाद भज्जी ने चेन्नई के उद्योगपति के खिलाफ वहां की सिटी पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वही दूसरी तरफ उद्योगपति ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ले ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News