मंदिर विवाद : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने की उपराज्यपाल से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: तुगलकाबाद वनक्षेत्र में गुरु रविदास जी का मंदिर गिराए जाने से उत्पन्न विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र कोई समाधान निकालने और इसे ‘पुनस्र्थापित’ करने के लिए संभवत: किसी वैकल्पिक स्थल की पहचान करने को प्रतिबद्ध है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात की और गुरु रविदास मंदिर की जगह खाली कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रभावित पक्षों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए माननीय न्यायालय में अपील दायर करने का भी सुझाव दिया है।’’ 

रविदास मंदिर तोडऩे वालों पर हो कार्रवाई : कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली में रविदास मंदिर को तोडऩे की कार्रवाई का तीखा विरोध किया है और कहा कि इस मामले में एक बड़े समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाई गई है इसलिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर सरकार को मंदिर तोडऩा ही था तो नया मंदिर बनाने के लिए समुदाय के लोगों को नई जगह दी जा सकती थी जिससे उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती।  इससे पहले पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने ट््वीट किया था, ‘‘दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर को गिराना अपराध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News