Ludhiana : मामूली विवाद ने मोहल्ले में भड़काई हिंसा, जानिए हैरान करने वाली वजह
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 02:41 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के न्यू दीप नगर में मकान मालिक और किराएदार के बीच चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुरू में केवल कुछ लोग झगड़े में शामिल थे, लेकिन देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में तनाव फैल गया और कई पुरुष, महिलाएं व बच्चे आपस में लड़ने लगे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्ष एक-दूसरे पर डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर रहे थे। झड़प की शुरुआत एक युवक और युवती के बीच बहस से हुई, जिसके बाद लोग गली में इकट्ठा होकर लड़ाई में कूद गए।
लड़ाई में महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे और डंडों से वार किया। कुछ लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। झड़प करीब आठ मिनट तक चली और तब जाकर लोगों ने दूरी बनानी शुरू की। मामले की पृष्ठभूमि यह है कि मुराली लाल ने अपने पिता के मकान को किराए पर दिया था। पिता के निधन के बाद मुराली लाल ने किराएदारों को मकान खाली करने के लिए कहा। किराएदारों ने बिजली और पानी के कटने का आरोप लगाया और दोनों पक्ष पहले ही पुलिस अधिकारियों को शिकायत दे चुके थे।
किराएदार अंजू ने कहा कि मकान मालिक ने उन्हें सीधे कोर्ट नोटिस भेजा और उनके परिवार के साथ मारपीट की। मुराली लाल का कहना है कि किराएदार उनके बेटे पर हमला करने के लिए तैयार थे और महिलाओं ने भी हिंसक रूप दिखाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

