SGPC का फिर से प्रधान चुने जाने के बाद बोले हरजिंदर धामी, बंदी सिखों की रिहाई सहित उठाए कई अहम मुद्दे

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:49 PM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के आज हुए वार्षिक चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रधान चुने गए। यह लगातार पांचवीं बार है, जब धामी को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था की कमान सौंपी गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद अमृतसर स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए धामी ने सभी सदस्यों और संगत का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और सेवा का अवसर दोनों है।

उन्होंने कहा, “मैं सभी सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया। एसजीपीसी गुरु की सेवा में समर्पित संस्था है और हम सिख पंथ के हर मुद्दे को मजबूती से उठाते रहेंगे।”

अपने संबोधन में धामी ने केंद्र सरकार से बंदी सिखों की रिहाई के मुद्दे पर तुरंत कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई में देरी पंथ की भावनाओं को आहत कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सिख ककारों (धार्मिक प्रतीकों) से जुड़े विवादों पर भी चिंता जताई और कहा कि सिखों की धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धामी ने कहा कि सरकारों को चुप नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें सिख पंथ की भावनाओं का सम्मान करते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से जुड़ी घटना और सिख शिक्षा संस्थानों की घटती स्थिति पर भी चिंता जताई। धामी ने कहा कि सिख संस्थानों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक मूल्यों से भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि युवाओं में पंथ के प्रति जुड़ाव बना रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News