पंजाब में तैनात पुलिस बल को लेकर बोले हरजिंदर सिंह धामी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 10:02 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब : पंजाब सरकार ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दहशत का माहौल बना रही है इसलिए इस पुलिस बल को तुरंत हटाया जाना चाहिए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब में शांति का माहौल है लेकिन दुर्भाग्य से सरकार किसी छिपे हुए एजैंडे के तहत ऐसा व्यवहार कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। धामी ने कहा कि श्री अकाल तख्त की सिख रहत मर्यादा ही पूरे पंथ की मर्यादा है। निहंग सिंह संगठनों, दमदमी टकसाल या किसी अन्य संगठन की मर्यादा को पंथ की मर्यादा नहीं माना जा सकता है। पूरे पंथ का कर्त्तव्य है कि वह केवल श्री अकाल तख्त की मर्यादा को स्वीकार करे।

उन्होंने पूरे पंथ में एक ही मर्यादा को लागू करने की बात कही जिसके लिए शिरोमणि समिति सदैव प्रयासरत है। सरबत खालसा बुलाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह अकाल तख्त के जत्थेदार के अधिकार क्षेत्र का मामला है और इस बारे में वही जवाब दे सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ शिरोमणि कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह चावला, शिक्षा सचिव सुखविंदर सिंह, शिरोमणि कमेटी के सदस्य सरवन सिंह कुलार, मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, अपर मैनेजर हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News