Punjab: पिस्तौल के बल पर शराब के ठेके पर वारदात, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 04:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय): गत रात्रि 2 अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर बरनाला बाइपास पर स्थित शराब के ठेके के करिंदे से 10 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। ठेके के करिंदे राम प्रताप ने बताया कि गत रात्रि 2 अज्ञात आरोपी ठेके के अंदर घुस आए व पिस्तौल उसके पेट पर लगाकर उससे नकदी की मांग की। आरोपी उससे करीब 10 हजार रुपये तथा उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व मामले की पड़ताल की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here