पंजाब का बहादुर बेटा हरजीत सिंह पहुंचा अपने घर, इस तरह मनाया गया जश्न

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 03:37 PM (IST)

पटियाला (इंद्रजीत बख्शी): पिछले दिनों एएसआई हरजीत सिंह का मंडी में हमला हुआ था जिसमें उनकी कलाई जख्मी हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई भेजा गया और आज वह इलाज करवा ठीक हो कर वापिस पटियाला लौट आए है।
जानकारी मुताबिक जब वह पटियाला पहुंचे तो एसएसपी पटियाला समेत पुलिस अधिकारी उसके साथ काफ़िले के रूप में घर पहुँचे और उसे घर छोड़ा। इस मौके हरजीत सिंह के पड़ोसियों की तरफ से बनाई एक वीडियो भी सामने आई है जिस में पंजाब पुलिस बैंड के साथ उनका घर पहुँचने पर स्वागत कर रही है। इस मौके मीडिया को उन के घर से थोड़ा दूर रखा गया था। घर छोड़ने के बाद एसएसपी पटियाला ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन को ख़ुशी है कि हरजीत सिंह घर वापस लौटे हैं। उनका हाथ बिल्कुल ठीक है और डी.जी.पी. पंजाब ने उसके बेटे अरशदीप सिंह को कांस्टेबल भी भर्ती कर दिया गया है। यह सब कुछ हरजीत सिंह की बहादुरी के कारण हुआ है। उनको भी अब सब- इंस्पेक्टर बना दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News