अकाली, भाजपा और कैप्टन के साथ गठजोड़ को लेकर हरपाल चीमा ने कसा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता नेता हरपाल सिंह चीमा ने अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी पर पंजाब और पंजाबियों को धोखा देने का दोष लगाया है। मजीठिया के ‘अकाली दल का भाजपा के साथ फिर गठजोड़ होगा’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते चीमा ने कहा कि मजीठिया के बयान ने अकाली दल और भाजपा के चेहरे को पंजाब निवासियों के आगे बेनकाब कर दिया है। चीमा ने दावा किया कि अकाली दल बादल, भाजपा और कैप्टन अमरिन्दर सिंह के गठजोड़ की सांझी सरकार मंगल ग्रह पर ही बन सकती है क्योंकि पंजाब के वोटरों ने तीनों पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया है।

यह भी पढ़ें : विवादित वीडियो मामले में SIT सामने पेश हुए मुहम्मद मुस्तफा

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वोटों वाले दिन अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की तरफ से पंजाब में सरकार बनाने के लिए अकाली दल बादल और भाजपा के बीच गठजोड़ होने के किए दावे से सिद्ध हो गया कि किसानों, मजदूरों और आम पंजाबियों की वोटें लेने के लिए ही अकाली दल बादल भाजपा से अलग हुआ था जबकि सत्य यह है कि अकाली दल बादल और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अकाली दल का भाजपा के साथ अंदरूनी तौर पर राजसी गठजोड़ आज भी कायम है परन्तु पंजाब निवासियों को धोखा देने के लिए अकाली दल बादल ने भाजपा की अपेक्षा अलग होने का केवल नाटक किया था। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News