दिवाली पर सिद्धू मूसेवाला को याद कर भावुक हुए यह सिंगर, सोशल मीडिया पर डाली Post
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़: बीते दिन दीवाली का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि इस मौके पर सिद्धू मूसेवाला के गांव में काली दिवाली मनाई गई। साथ ही गायक हरसिमरन ने भी दिवाली के अवसर पर सिद्धू मूसेवाला के लिए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि चाहे खुशी हो गम, सिद्धू मूसेवाला हमेशा याद रहेंगे। दिखावा नहीं किया जाता लेकिन अगर आज छोटे भाई तुम होते तो दिवाली और बेहतर होती।
आपको बता दें कि इसी महीने की 29 तारीख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 5 महीने हो जाएंगे। मूसेवाला के फैंस आज भी उनकी हत्या के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं कलाकारों द्वारा भी समय-समय पर कैंडल मार्च निकाल कर सिद्धू को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here