हरसिमरत ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस हाईवे में संशोधन की अपील की

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 04:51 PM (IST)

चण्डीगढ़ (अश्वनी): केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्री हरसिमरत बादल ने केंद्रीय सड़क, यातायात और हाईवे मंत्रालय को दिल्ली -अमृतसर -कटरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में संशोधन करने की अपील की है जिससे दिल्ली और अमृतसर के बीच एक नया ऐकसप्रैसवे संपर्क बन सके। इसके अलावा इस नए संशोधन के द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को सुलतानपुर लोधी, खडूर साहिब, गोइन्दवाल साहिब और तरनतारन के गुरूधामों के साथ जोड़ा जा सके। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी
हरसिमरत कौर बदल ने केंद्रीय मंत्री को इस मामले में दखल देने की अपील करते कहा कि उनको अमृतसर के नागरिकों और देश भर में से सिक्खों की मिल रही विनती की है कि प्रस्तावित दिल्ली -अमृतसर -कटरा एक्सप्रेसवे अधीन पवित्र शहर अमृतसर और बाकी गुरूधामों में एक बढ़िया संपर्क कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृतसर धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र और पंजाब के बड़े शहरों में से एक है, जिस को दिल्ली के साथ निर्विघ्न संपर्क जोड़ने की ज़रूरत है। इस के साथ इस इलाके अंदर आर्थिक विकास को भी बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि मौजूदा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट करतारपुर से मौजूदा एनएच -3 को अपग्रेड करता है और राजासांसी हवाई अड्डो के साथ एक नया  संपर्क जोड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News