हरसिमरत कौर बादल का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा ये लाभ

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 01:07 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहब: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने देश के प्रधानमंत्री की तरफ से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई स्कीम का ऐलान किया था और इस अभियान के अंतर्गत सब्ज़ी और फल काश्तकार के लिए फूड मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब सभी सब्जियों और फलों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। मंत्रालय की तरफ से उत्पादन क्षेत्र से बड़े उपभोग केन्द्रों तक फसलों की यातायात के साथ भंडारन के लिए भी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। किसानों और सबंधित संस्थानों को आत्मनिर्भर भारत की इस लाभपरक योजनों का लाभ लेना चाहिए। इस बारे में उन्होंने अपने फेसबुक पर भी पोस्ट डाल जानकारी दी है।

उनका कहना है कि फल और सब्जियों के काश्तकारों को लॉकडाउन कारण पैदा हुई दिक्कतों से बचाने और फ़सल की कटाई के बाद होने वाले नुक्सान को घटाने के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय की आपरेशन ग्रीन स्कीम को टमाटर, प्याज़ और आलू की फसलों से बढ़ा कर फलों और सब्जियों की सभी फसलों को इस अधीन ले लिया गया है। पहले टमाटर, आलू और प्याज़ और सब्सिडी मिलती थी परन्तु अब सभी सब्जियों और फलों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News