जेलों से सिखों को रिहा करके काली सूची को खत्म किया जा रहा है: हरसिमरत कौर

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 07:01 PM (IST)

मानसा (जस्सल): शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा ही केंद्र सरकार के आगे कौम के अहम मसलों व मांगों को उठाया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 2014 में जेलों में बंद सिखों की रिहाई व काली सूची को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री व केंद्र के गृहमंत्री को मिलकर यह गंभीर मुद्दों पर विचार-विर्मश किया था। जिसकी बदौलत जगत गुरू श्री गुरू नानक देव जी के 550 सालां प्रकाश दिवस पर आधा दर्जन से ज्यादा सिख जेलों से रिहा किए जा रहे हैं व सिखों की काली सूची को खत्म किया जा रहा है।

इन शब्दों का प्रगटावा केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने आज यहां शिरोमणि अकाली दल के जिला शहरी प्रधान प्रेम कुमार अरोड़ा द्वारा रखे गए एक धार्मिक समागम के बाद किया। इस मौके हलका मानसा के इंचार्ज जगदीप सिंह नकई, प्रेम अरोड़ा, विधायक दिलराज सिंह भूंदड़, जिला दिहाती अध्यक्ष गुरमेल सिंह फफडे भाईके, सुरिंद्र पिंटा, तरसेम मिढ्ढा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News