पंजाब में सिर्फ मोती महल के चहेतों को मिली नौकरियांः हरसिमरत बादल

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर झूठ बोलकर सरकार बनाने का आरोप लगाया है। हल्का दाखा में चुनाव प्रचार के दौरान हरसिमरत ने कहा कि कैप्टन सरकार की नाकामियों के कारण आए दिन कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसके अलावा जो घर-घर नौकरी देने का दावा किया गया था उसमें अकाली दल की सरकार के समय दी गई नौकरियों की संख्या भी पूरी नहीं हो पाई है, सिर्फ मोती महल के चहेतों को नौकरियां मिली हैं। 

हरसिमरत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को वायदे के मुताबिक मोबाइल फोन या बेरोजगारी भत्ता तो क्या देना था, विधवा व बुढ़ापा पेंशन भी बंद कर दी गई है। इसी तरह शगुन स्कीम के चेक भी नहीं मिल रहे हैं। यही हाल आटा-दाल स्कीम का है जिसमें चीनी, चायपत्ती व घी तो क्या देना था, सियासी रंजिश के चलते लोगों के पुराने कार्ड भी रद्द कर दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News