पंजाब में 'HAVELI' ब्रांड पर खड़ा हुआ विवाद, हाई कोर्ट ने जारी किया सख्त नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 10:14 AM (IST)

पंजाब डेस्क  : पंजाब की पारंपरिक संस्कृति और आतिथ्य के प्रतीक, नेशनल हाईवे-1 पर स्थित प्रसिद्ध रेस्टोरेंट चेन "HAVELI" के ट्रेडमार्क और लोगो की नकल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने लुधियाना की एक कंपनी द्वारा "Punjabi Haveli" नाम से 'HAVELI' ब्रांड का लोगो और डिजाइन अनुचित रूप से इस्तेमाल करने पर फौरन सभी विज्ञापन हटाने का आदेश जारी किया है।

इस केस की अगली सुनवाई 26 सितंबर 2025 को होगी। "HAVELI" रेस्टोरेंट एंड रिजॉर्ट्स लिमिटेड के प्रमुख सतीश जैन द्वारा दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि उनकी कंपनी वर्ष 2001 से "HAVELI" ब्रांड का संचालन कर रही है और उनका लोगो अंग्रेज़ी, हिंदी व पंजाबी—तीनों भाषाओं में रजिस्टर्ड है। याचिका के अनुसार, लुधियाना से संचालित "एडिसन रिज़ॉर्ट लिमिटेड" ने 'Punjabi Haveli' नाम से नया ब्रांड लॉन्च किया, लेकिन उसमें "Punjabi" शब्द को बेहद छोटे फॉन्ट में और "HAVELI" शब्द को हूबहू उसी डिजाइन और शैली में बड़ा करके दिखाया गया, जैसा कि ओरिजिनल 'HAVELI' लोगो में होता है।

सतीश जैन ने कोर्ट को बताया कि नकली 'HAVELI' ब्रांड की वजह से ग्राहकों में भ्रम पैदा हो रहा है। कुछ लोगों ने उनकी कंपनी को घटिया सेवा को लेकर शिकायतें भेजीं, जबकि असल में वो दूसरी कंपनी से सेवाएं ले रहे थे। इससे न सिर्फ ब्रांड की छवि धूमिल हुई, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ। याचिका में कहा गया है कि यदि प्रतिवादी कंपनी की ओर से सेवा में कोई कमी की जाती है, तो उसका सीधा असर 'HAVELI' ब्रांड पर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर की मांग की, जिसे कोर्ट ने प्रथम दृष्टया सही मानते हुए अंतरिम राहत दी।

दिल्ली हाईकोर्ट का कड़ा रुख

माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रतिवादी कंपनी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अगर आदेश का तुरंत पालन नहीं हुआ, तो यह कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी और अलग से कार्यवाही की जा सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 'HAVELI' नाम का इस्तेमाल करने वाले अन्य ब्रांड्स और नकलची कंपनियों की भी नींद उड़ गई है। यह फैसला ट्रेडमार्क उल्लंघन के खिलाफ एक सशक्त मिसाल बन सकता है। वहीं संपर्क किए जाने पर सतीश जैन ने कहा, "उनके ब्रांड की लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग हमारे नाम और लोगो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन वे हमारी क्वालिटी और सर्विस को मैच नहीं कर पा रहे। इससे उनके प्रतिष्ठित ब्रांड को नुकसान हो रहा है। वह कानूनी रूप से सख्ती से इसका विरोध करेंगे।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News