सड़क दुर्घटना में मृत ASI जगदीश सिंह के परिवार को HDFC बैंक ने इतने करोड़ का दिया चेक

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 06:15 PM (IST)

बटाला - बटाला में पंजाब पुलिस विभाग में अपनी सेवा निभा रहे ए.एस.आई जगदीश सिंह की कुछ महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। ए.एस.आई जगदीश सिंह के परिवार के सदस्यों को  एच. डी. एफ. सी बैंक अधिकारियों द्वारा एक करोड़ पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है। यह चेक एस. एस. पी बटाला मैडम अश्वनी गोटियाल और एस. पी हैड क्वार्टर जसवन्त कौर रियाड़ की तरफ से ए.एस.आई जगदीश सिंह की पत्नी हरजीत कौर को दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एच. डी. एफ. सी बैंक बटाला के क्लस्टर हेड नारायण धीर, जयदीप नारंग और बैंक मैनेजर अमित चतरत ने संयुक्त रूप से कहा कि पंजाब पुलिस के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के खाते एच. डी. एफ. सी बैंक में हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो जाती है तो बैंक उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक देता है और अगर परिवार में कोई बच्चा पढ़ रहा है तो उसके बच्चे की पढ़ाई के खर्चे के लिए 5 लाख दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बटाला में सेवारत रहे ए. एस.आई जगदीश सिंह की 5 दिसंबर 2023 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और आज बैंक ने उनके परिवार को 1 करोड़ 5 लाख रुपये का चेक दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News