ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के ASI की मौ\त
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 03:57 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिन-ब-दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के कारण दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव धूत के रहने वाले पंजाब पुलिस के एक ए.एस.आई. की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की खबर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि उसका भाई ए.एस.आई. सतपाल शर्मा (50), जो गुरदासपुर के एस.एस.पी. कार्यालय में फिंगर प्रिंट शाखा में तैनात था, वह घर से हर रोज की तरह सुबह घगर से गुरदासपुर स्थित अपने कार्यालय गया था। दोपहर समय उन्हें दफ्तर से कर्मचारियों का फोन आया कि सतपाल शर्मा को अचानक ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक आने से बेहोश हो गए हैं जिसे तुरंत कर्मचारियों द्वारा अस्पताल गुरदासपुर लाया गया लेकिन डाक्टरों द्वारा ए.एस.आई. को मृतक ऐलान कर दिया गाय।
जिसके बाद आज पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव धूत में पुलिस इकाई द्वारा सलामी देकर सकारी सम्मानों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़ा व एक लड़की छोड़ गए। अचानक मौत होने के कारण पूरे इलाके में शोक की लहर पाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here