Students की परीक्षा में लापरवाही का मामला, शिक्षा विभाग ने लिया यह Action

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 03:45 PM (IST)

लुधियाना (विकी) : जिले के सरकारी हाई स्कूल से हैरानीनजक मामला सामने आया है। पिछले कई दिनों से शिक्षा विभाग की टर्म-1 परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे सरकारी हाई स्कूल मुल्लांपुर मंडी के 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों नहीं पता था कि जिस परीक्षा क्या पता कि वे परीक्षा के लिए दिन-रात तैयारी करते हैं, उसका पहला  पेपर नहीं दे पाएंगे। जानकारी के मुताबिक सरकारी हाई स्कूल मंडी मुल्लांपुर (लुधियाना) की  हैड मिस्ट्रेस खुशमिंदर कौर के विरुद्ध जिला शिक्षा अफसर को मिली रिपोर्ट के अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षा न लेने पर उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है।  

बताया जा रहा है कि उक्त स्कूल में 6वीं से 10वीं कक्षा तक के करीब 400 छात्र-छात्राएं हैं, जिनका आज टर्म एग्जाम की डेट शीट के अनुसार पहला पेपर था, लेकिन सभी छात्र-छात्राएं बिना पेपर दिए ही घर लौट गए। मामले की जानकारी जब अभिभावकों को हुई तो वे भी निराश हो गए कि बच्चे बिना पेपर दिए ही लौट गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र स्कूल की ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए थे, लेकिन स्कूल ने प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी के लिए पैसे की कमी का हवाला देते हुए आज का पेपर नहीं कराया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News