50 क्विंटल केले से भरा गोदाम किया सील

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 04:12 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केलों के गोदाम पर रेड करके करीब 50 क्विंटल केलों से भरा गोदाम सील किया है। केलों के गोदाम में लिए सैम्पल जांच के लिए लैबोरेटरी में भेज दिए हैं।

 

जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट हैल्थ अफसर डाक्टर सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को यह गुप्त सूचना मिली थी कि खतरनाक कैमिकल द्वारा केले पकाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की सब्जी मंडी के इन गोदामों पर छापा मारा तो देखा कि केले पर बोरियां डाली हुई थीं और पास ही एक 15 किलो घी वाला खाली कैन पड़ा था, जिसमें कैमिकल की एक खाली बोतल थी जिससे केला पकाया जाता है। 

 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी फिरोजपुर ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार गोदाम में करीब 50 क्विंटल केला पड़ा था। उन्होंने बताया कि लैबोरेटरी से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई करेगा, अगर सैम्पल फेल आया तो मालिक के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News