Border पर एक बार फिर Drone की दस्तक, पुलिस ने सील किया इलाका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन सहित ड्रोन बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का के जलालाबाद में भारत-पाक बॉर्डर एरिया में गांव हजारा राम सिंह वाला ड्रोन की हरकत देखी गई। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए इलाके तो सील कर दिया। 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस व बीएसएफ ने मिलकर सर्ज अभियान चलाया, जिसके बाद एक ड्रोन और हेरोइन के पैकेट जब्त किए गए। बरामद हुई हेरोइन का वजन करीब 571 ग्राम है। इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसएचओ अंग्रेज कुमार ने कहा कि बीएसएफ ने उन्हें सूचनी दी कि जोधा वाला के एरिया में ड्रोन की हरकत देखी गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरन्त इलाके को सील किया और बीएसएफ के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। कई घंटे सर्च अभियान चलाने के बाद पुलिस ने पाकिस्तान से आए ड्रोन और हेरोइन के पैकेट को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News