कोरोना महामारी के दौरान सेहत विभाग की तरफ से 3 जिलों के सिविल सर्जनों के तबादले
punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:18 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेहत विभाग ने 3 जिलों के सिविल सर्जनों का तबादला कर दिया है। विभाग द्वारा अधिकारियों को नई तैनाती पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार अमृतसर में तैनात सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर का तबादला फिरोजपुर में कर दिया गया है। इसके साथ ही फिरोजपुर में सिविल सर्जन पद पर तैनात डॉ. नवदीप सिंह को अमृतसर का सिविल सर्जन लगाया गया है।
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बलवंत सिंह को डायरेक्टर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन मोहाली तथा मेंटल हेल्थ सेल का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। इसी तरह डॉ. भूपिंदर कौर को डिप्टी डायरेक्टर लगाया गया है। डॉ. भूपेंद्र सिंह को सिविल सर्जन पठानकोट का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। बताने योग्य है कि अमृतसर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सेहत विभाग की मीडिया में प्रतिदिन किरकिरी हो रही थी तथा विभाग जिले में कम्युनिटी में फैल चुके कोरोना को लगाम लगाने में असफल साबित हुआ था। सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सिविल सर्जन का तबादला करना विभाग की कारगुजारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

MCD स्टेंडिंग कमेटी के नतीजे घोषित, AAP और बीजेपी ने 3-3 सीटें जीतीं