बरगाड़ी बेअदबी मामला : राम रहीम के प्रोडक्शन वारंट को लेकर अब इस दिन होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा): बरगाड़ी में हुई बेअदबी की घटना को लेकर दर्ज की गई एफ.आई.आर. में डेरा प्रमुख राम रहीम को भी आरोपी के रूप में नामजद किया गया था। इस मामले में अभी तक पंजाब पुलिस को सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम का प्रोडक्शन रिमांड नहीं मिला, जिसे लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे मामले में सोमवार को एडवोकेट जनरल और राम रहीम के वकीलों के बीच बहस हुई।

यह भी पढ़ें : अहम खबरः अब स्कूलों में किसी भी Teacher को दिया जा सकेगा Mid Day Meal का जिम्मा

एडवोकेट जनरल ने राम रहीम की कस्टोडियल हिरासत की मांग की जबकि राम रहीम के वकीलों ने कहा कि जब निचली अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राम रहीम को फरीदकोट कोर्ट के समक्ष पेश करने की बात कह चुकी है तो कस्टोडियल हिरासत का कोई मतलब नहीं रह जाता।

यह भी पढ़ें : कोरोना टीका ना लगवाने वाले बच्चों के लिए सख्त आदेश जारी, इस तारीख से नहींं आ सकेंगे स्कूल

वकीलों का कहना था कि एस.आई.टी. ने भी राम रहीम को हिरासत में लेने की बात कही है। इस पर एडवोकेट जनरल ने कहा कि हम बेअदबी मामले में नतीजे पर पहुंचना चाहते हैं और राम रहीम जांच में सहयोग नहीं कर रहा। इस पर राम रहीम के वकीलों ने कहा कि जो आदेश पहले कोर्ट ने दिए थे, वही आदेश अन्य कोर्ट्स में भी मान्य होने चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 2 मई के लिए फाइनल बहस का दिन रखा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News