बेअदबी कांड : डेरा प्रेमियों की जमानत पर सुनवाई 27 तक टली

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:44 AM (IST)

फरीदकोट (जगदीश): जून 2015 को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप चोरी होने के मामले में 5 डेरा प्रेमियों रणजीत सिंह, रणदीप सिंह, बलजीत सिंह, निशान सिंह और नरिन्दर कुमार ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार की अदालत में जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर आज डेरा प्रेमियों की ओर से एडवोकेट विनोद कुमार मोंगा और पंजाब सरकार की तरफ से एडवोकेट अमनप्रीत सिंह वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए पेश हुए, जिसके बाद जमानत पर सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए टल गई।

दूसरी ओर डेरा प्रेमी सुखजिन्दर सिंह सनी व शक्ति सिंह ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी सैशन जज की अदालत में लगा दी है, जिस पर पंजाब सरकार को नोटिस देकर मामले से संबंधी सारा रिकार्ड पेश करने की हिदायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News

Recommended News