बीमार पत्नी को देखने आ रहे फौजी जवान की मौ*त, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 12:49 PM (IST)

खन्ना(विपन): कस्बा बीजा निवासी सेना के जवान नायक हरदीप सिंह का दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हरदीप सिंह 117 इंजीनियरिंग में तैनात थे। कुछ समय पहले वह छुट्टियां मनाने गांव आया था। जब वह जोधपुर लौटे तो उन्हें संदेश मिला कि उनकी पत्नी बीमार हैं। इसके बाद हरदीप सिंह ने दोबारा छुट्टी ली और 22 नवंबर को जोधपुर से बस के जरिए लुधियाना के लिए रवाना हो गए। अगले दिन 23 नवंबर को जब बस लुधियाना बस स्टैंड पहुंची तो सभी यात्री उतर चुके थे।

जब बस के कंडक्टर ने देखा कि हरदीप सिंह अकेला बैठा है तो कंडक्टर ने उसकी जांच की तो वह गंभीर हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। नायक हरदीप सिंह का अंतिम संस्कार आज बीजा में सरकारी सम्मान के साथ किया गया लेकिन दुख की बात यह है कि इलाके का कोई भी उच्च अधिकारी या राजनीतिक नेता अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। प्रशासन द्वारा खन्ना की नायब तहसीलदार गुरप्रीत कौर चीमा की ड्यूटी लगाई, जो करीब एक घंटे बाद पहुंचीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News