करोड़ों का बीमा कराने के लिए फिल्मी स्टाइल में खेला गया खौफनाक खेल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 05:43 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : फतेहगढ़ साहिब में करोड़ों रुपए का बीमा करवाने के लिए खतरनाक गेम खेलते समय एक व्यक्ति को दिल दहला देने वाली मौत दे दी गई। ये सब इतने फिल्मी अंदाज में किया गया ताकि किसी को शक न हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि मृतक सुखजीत सिंह 19 तारीख को शराब पीने के लिए गया था लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी जीवन कौर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को सुखजीत सिंह की मोटरसाइकिल और चप्पलें पटियाला रोड पर नहर के पास मिलीं तो सभी को लगने लगा कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन पुलिस को तब शक हुआ जब उसका मोबाइल फोन एक किलोमीटर दूर जमीन दबा हुआ मिला।
मृतक सुखजीत की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से रामदास नगर सानीपुर का रहने वाला गुरप्रीत सिंह उसके पति का दोस्त बन गया था और उसे शराब पिलाता था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गुरप्रीत की मौत हो चुकी है और उसकी सड़क हादसे में मौत होने का दावा करते हुए उसकी पत्नी खुशदीप कौर ने पुलिस थाने में एक्सीडेंट का मामला दर्ज कराया है। इसी बीच पुलिस को एक बुरी तरह कुचला हुआ शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान खुशदीप कौर ने अपने पति गुरप्रीत सिंह के रूप में की। पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कहानी में मोड़ तब आया जब गुरप्रीत सिंह जिंदा पाया गया।
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि गुरप्रीत हल्दी राम एंड कंपनी का थोक व्यापारी है और कारोबार में घाटा होने के कारण उसका दिमाग खराब होने लगा था। उसने अपने दोस्त राजेश शर्मा से 4 करोड़ रुपए का दुर्घटना बीमा करवाया। राजेश ने उनसे कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरी रकम वारिसों को दे दी जाएगी। इसके बाद गुरप्रीत और राजेश ने मिलकर सुखजीत की हत्या की योजना बनाई। वह सुखजीत सिंह को पहले राजपुरा ले गया। वहां उसे शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया। जब सुखजीत बेहोश हो गया तो आरोपियों ने ट्रक से उसके सिर और चेहरे पर 2 बार वार किया ताकि उसकी पहचान न हो सके। हत्या की यह योजना 10 महीने पहले शुरू हुई थी। फिलहाल पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी खुशदीप कौर, सुखविंदर सिंह संघा, जसपाल सिंह, दिनेश कुमार और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल ट्रक, कार और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here