गर्मी ने निकाला पसीना, पारा पहुंचा 42 डिग्री से पार

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 06:07 PM (IST)

दोराहा(सुखवीर): चाहे पिछले दिनों में लोगों को ठंडे मौसम ने गर्मी महसूस नहीं होने दी क्योंकि देश में लॉकडाउन दौरान जहां यातायात बिल्कुल ठप्प हो गया था और फैक्टरियां आदि को बंद करवा दिया गया था। इसी के चलते जहां वातावरण में तबदीली भी आई, उसके साथ लोगों को ठंडे मौसम में गर्मी महसूस नहीं हो सकी। जबकि जेठ महीने के अंत के बाद आज आषाढ़ के महीने के चढ़ने से आग की तरह तपती धूप में गर्मी ने पसीने निकलवा दिए हैं। रोज 42 डिग्री से ज्यादा जा रहे पारे के कारण जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, वहीं बाजारों में सन्नाटा छाया नजर आ रहा है।

दूसरी ओर सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करार दिया है, जिससे आज रविवार को इलाके के बाजार मुकम्मल बंद रहे लेकिन फिर भी धूप के साथ गर्मी ने लोगों को घरों में बैठे भी गर्मी का एहसास करवाया और बिना किसी जरूरी काम से कोई भी बाहर घूमता दिखाई नहीं दिया क्योंकि जहां लॉकडाउन के चलते यातायात बंद रहा, वहीं गर्मी के कारण भी लोग घरों में बैठे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News