हीट स्ट्रोक का शिकार हुआ वेटरनरी इंस्पेक्टर, हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 04:16 PM (IST)

पठानकोट : सीवीडी छीनीवाल कलां में तैनात वेटरनरी इंस्पेक्टर रविंदर सिंह गर्मियों में ड्यूटी के दौरान हीट स्ट्रोक का शिकार हो गया। वह पशुपालन विभाग में भीषण गर्मी के दौरान टीकाकरण की ड्यूटी निभा रहा था। इस बीच लू लगने के कारण उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी लुधियाना में भर्ती कराया गया है। वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सिंह बस्सी ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन शेड्यूल बनाया जाए। अत्यधिक गर्मी के दौरान जहां पशुधन तनावग्रस्त होता है, वहीं कर्मचारी वर्ग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह चन्ना और महासचिव विपन गोयल ने सरकार से मांग की कि वेटरनरी इंस्पेक्टर कैडर को काम के दौरान कई चोटों और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पशु चिकित्सा निरीक्षक संवर्ग को जोखिम भत्ता दिया जाए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini