Weather Update: पंजाब व हरियाणा समेत उत्तर भारत में अगले दो दिन पड़ेगी भीषण ठंड

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली/लुधियाना(एजैंसियां/सलूजा): पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में नए साल के पहले दिन की शुरुआत सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे के बीच हुई। रविवार तक मौसम के हालात ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। हरियाणा के हिसार में तो -1.2 डिग्री तो नारनौल में -0.6 तक पारा लुढ़क गया। वहीं पंजाब के बठिंडा में तापमान 0 डिग्री तक गिर गया। 

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने मौसम के मिजाज को लेकर जारी किए गए विशेष बुलेटिन में बताया है कि पंजाब व हरियाणा में 2 से लेकर 5 जनवरी तक शीत लहर का प्रकोप तो बरकरार रहेगा ही, अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। यह भी कहा गया है कि इन दिनों के दौरान चंडीगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में दर्ज किए गए 1.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ ही यह मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। उधर, कश्मीर में शुक्रवार को भी हाड़ कंपाने वाली शीतलहर जारी रही और नए साल पर घाटी में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News