पंजाब में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, छोटी-सी लापरवाही से घर में छाया मातम

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:13 PM (IST)

मोगा : मोगा के बुगीपुरा चौक पर एक भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटर ने लापरवाही से भूसे की ट्रॉली को ओवरटेक किया और दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें से एक की मौत हो गई। मृतक मोटरसाइकिल सवार जगराओं के नजदीक स्वद्दी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक युवक किसी धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मौके पर जानकारी देते हुए राजू ने बताया कि बरनाला की तरफ से एक भूसे से भरा ट्रक ट्राला और एक कैंटर तेज रफ्तार से आ रहे थे तभी कैंटर चालक भुंग वाले  ट्राले को ओवरटेक करने लगा तो गांव सवद्दी से मोगा नजदीक गांव लुहारा जा रहे थे 2  मोटरसाइकिल सवार लोगों पर कैंटर जा चढ़ा दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News