Punjab National Highway पर बड़ा हादसा, भयानक मंजर देख कांपे लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 04:16 PM (IST)

निहाल सिंह वाला : मोगा-बरनाला राष्ट्रीय मार्ग पर गुरुवार सुबह हुए एक भयानक हादसे में एक कार सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार, दो कार सवार मोगा से बरनाला की ओर आ रहे थे कि गांव माछीके के पास उनकी तेज रफ्तार कार गैस से भरे टैंकर के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सीधे गैस टैंकर के नीचे घुस गई।

इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार रणधीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका भतीजा जस्‍सू गंभीर हालत में मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों कार सवार गांव नैनेवाल, जिला बरनाला के रहने वाले थे। गैस टैंकर को कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News