पंजाब में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 24 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट है जबकि इसके बाद मानसून सप्ताह होगा।
बता दें कि शुक्रवार को 12 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि बाकी जिलों में बूंदाबांदी और बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश पटियाला, पठानकोट, लुधियाना, बरनाला, फिरोजपुर, जालंधर, अमृतसर और मोहाली में हुई।